पंकज यादव लखनऊ जिला समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नियुक्त

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश तथा प्रदेश अध्यक्ष श्याल लाल पाल की स्वीकृति से, लखनऊ जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत के नेतृत्व में पंकज यादव को लखनऊ जिला समाजवादी पार्टी का जिला सचिव मनोनीत किया गया।

पार्टी ने उम्मीद जताई है कि पंकज यादव जिले की सभी विधानसभाओं और संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नियुक्ति पत्र भेजते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्याल लाल पाल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे संगठन को विस्तार देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देशों के तहत आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें: कहानी धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पंकज यादव लंबे समय से पार्टी के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और भविष्य में विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए भी अहम योगदान देंगे।

यह भी पढ़ें: ऊँची जातियाँ दलितों को कीड़े-मकोड़े समझती हैं, मैंने उन्हें दिखाया कि मैं इंसान हूँ: फूलन देवी

मनोनयन के अवसर पर जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, मलिहाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सोनू कनौजिया, पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा नेत्री राजबाला रावत, मोहनलालगंज के पूर्व विधायक अमरीश पुष्कर, वरिष्ठ समाजवादी नेता भारत यादव, वरिष्ठ नेता टीवी सिंह यादव, मलिहाबाद विधानसभा महासचिव पन्नालाल रावत और ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *