बिहार में बीजेपी से ज्यादा वोट पाकर भी पिछड़ गई आरजेडी !
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अधिक वोट प्रतिशत प्राप्त हुआ, फिर भी RJD ने कम सीटें जीतीं। यह विरोधाभास (Paradox) कैसे उत्पन्न हुआ? विस्तार से जानें ‘वोट शेयर’ और ‘सीटों’ के बीच का गणित, जिसने RJD को पीछे धकेल दिया।
